कमलनाथ ने सिद्धारमैया और DK शिवकुमार से की बात, कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?
kamalnath spoke to siddaramaiah and dk shivakumar
Kamalnath: विपिन श्रीवास्तव। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर दो सबसे पड़े चेहरे डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को लेकर कयासों का दौर जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी कर्नाटक के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कौन मुख्यमंत्री बनेगा ?
कर्नाटक में डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में से कौन मुख्यमंत्री बनेगा। इसको लेकर जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जी से मेरी लगातार बात हो रही है, डीके शिवकुमार का आज जन्म दिन भी है। मेरी खड़गे जी से भी बात हो रही है। कौन मुख्यमंत्री बने मैं इस बात में नहीं पड़ता।'
बजरंग दल के मुद्दे पर कही बड़ी बात
वहीं बजरंग दल पर बैन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'मैंने बार बार कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, हम उसी का पालन करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो बांटने की, नफरत की राजनीति करता है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है तो हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे। हम वहीं करेंगे जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा है। ये लोग गिल्टी क्यों फील कर रहे हैं, कि हम उन्हें टारगेट करेंगे, यानि उनके मन में ये बात है कि वो गलत हैं।'
बीजेपी ने सभी हथकंडे अपनाएं
कमलनाथ ने कहा कि 'कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने पुलिस, पैसा, प्रशासन, ऐसा कोई हथकंडा नहीं था जो नहीं अपनाया, लेकिन वह कांग्रेस के 50प्रतिशत पर भी नहीं पहुंचे। कर्नाटक ने बड़ा उदाहरण दिया है कि अब मतदाता समझदार हैं। बजरंगबली के नाम पर कितना प्रचार किया, वह कहां गया? यह तो कांग्रेस के आसपास भी नहीं आए।'
इसके अलावा देशभर में द केरल स्टोरी मूवी पर भी जमकर सियासत हो रही है। जिस पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने केरल स्टोरी नहीं देखी, ना मैं इसके बारे में जानता हूं। आतंकियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में कहा कि आम मतदाताओं का पेट इन धर्म के मुद्दों से भर गया है। अब हर मतदाता समझता है कि इनके पास अपना कुछ बताने को नहीं रह गया है। तो धर्म की बातें करने लगते हैं।
टिकट पर मुझे कोई दबा नहीं सकता
वहीं टिकट बंटवारे पर कमलनाथ ने कहा कि 'मुझे कोई प्रभावित नहीं कर सकता, मुझे कोई दबा नहीं सकता। हमारा स्थानीय नेतृत्व जो तय करेगा वहीं उम्मीदवार होगा। मैं लगातार इस काम में लगा हूं, मैं सुबह से मीटिंग्स कर रहा हूं। आज सुबह से मैं 200 लोगों से मिल चुका हूं, बिना स्थानीय संगठन के समर्थन के कोई जीत नहीं सकता। टिकट वहीं से तय होंगे।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.