Ranchi Lift Accident Man Falls death Video Surfaces: झारखंड की राजधानी रांची से बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की लिफ्ट से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, यह बुजुर्ग शख्स अपने किसी करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। जब वह लौटते समय अपार्टमेंट की लिफ्ट का बटन दबाता है, लिफ्ट का दरवाजा तो खुलता है लेकिन लिफ्ट नहीं आती है। हालांकि, अनजाने में शख्स लिफ्ट में घुस जाता है और पलभर में चौथी मंजिल से नीचे गिर जाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
बुजुर्ग लौट रहा था अंतिम संस्कार से
इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स एक अपार्टमेंट से अंतिम संस्कार मे शामिल होकर लौट रहा होता है। इसी बीच वह लिफ्ट से जाने के लिए उसका बटन दबाता है। कुछ देर बाद लिफ्ट का दरवाजा तो खुलता नजर आता है लेकिन लिफ्ट नहीं आती है। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता वह लिफ्ट घुसता है और कुछ ही पल में चौथी मंजिल से बसमेंट में गिर जाता है। इस हादसे के बाद घर मौजूद लोग आवाज सुनकर नीचे की ओर भागते हैं। जहां पर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो जाती है।
मौक पर हुई मौत
रांची के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मृतक की पहचान शैलेश कुमार के रूप में की गई है, जिनकी लिफ्ट के शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वह ओडिशा में एक हिंदी स्कूल के शिक्षक थे, जो रांची में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार और रीति-रिवाजों का पालन करने आए थे। जैसे ही लिफ्ट के पास के फ्लैटों में लोगों को एहसास हुआ कि क्या हुआ है, वे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। इमारत के सुरक्षा गार्ड प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्होंने बहुत तेज आवाजें सुनीं। रिपोर्टों के अनुसार, हर कोई उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन शैलेश ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद लिफ्ट को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए: हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की तो शख्स ने कर दी जज को ही मौत की सजा देने की मांग, अवमानना करने पर भेजा जेल