Mother Threw Her Three Children in Nahar: झारखंड के पलामू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने घरेलू कलेश की वजह से गुस्से में आकर पहले अपने 3 बच्चों को तालाब में फेंक दिया और फिर खुद भी तालाब में कूद गई। इस घटना के बाद से पूरा गांव में हड़कंप मच गया है। इस घटना में मां और 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे को बचा लिया गया है। घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तलाब से मिली 3 लाश को पोस्टमार्ट में के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान
ये घटना पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गांव की है। मृतक की पहचान निर्मला देवी (32), लाडली कुमारी (8 साल) और करण कुमार (6 साल) के रूप में हुई है। हालांकि, 4 साल के गुड्डू कुमार को तालाब में डूबने से बचा लिया गया।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, निर्मला देवी का पति जवाहिर राम 4 दिन पहले कमाने के लिए सिकंदराबाद गया था। पति के प्रदेश कमाने जाने के बाद से ही निर्मला का अपने ससुराल वालों के साथ लड़ाई- झगड़ा शुरू हो गया। घटना वाले दिन निर्मला का अपनी सास के साथ झगड़ा हो गया। सास के साथ इस झगड़े के बाद निर्मला को इतना गुस्सा आया कि उसने आव देखा न ताव और तीनों बच्चों के लेकर तालाब के पास पहुंच गई। यहां उसने पहले तीनों बच्चों को तालाब में फेंका और फिर खुद भी तालाब में छलांग ली। इस घटना में महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि एक बच्चे की जान को बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर PhD, एक मुस्लिम महिला ने 8 साल में की, बताया क्यों उन्हें थीसिस का टॉपिक चुना?
पुलिस जांच में जुटी
हैदर नगर थाने की पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।