TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Jharkhand ED Raids: कांग्रेस नेता प्रदीप यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 12 लोकेशन पर चल रहा रेड

Jharkhand ED Raids: झारखंड में ईडी बड़ी कार्रवाई कर रही है। आय से अधिक संपत्ति के केस में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक उनके सहयोगियों से जुड़े 12 लोकेशन पर ईडी ने छापेमारी की है। प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट से विधायक हैं। ईडी यह सर्च […]

Jharkhand ED Raids: झारखंड में ईडी बड़ी कार्रवाई कर रही है। आय से अधिक संपत्ति के केस में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक उनके सहयोगियों से जुड़े 12 लोकेशन पर ईडी ने छापेमारी की है। प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट से विधायक हैं। ईडी यह सर्च ऑपरेशन रांची के चार लोकेशन और देवघर के आठ लोकेशन पर हो कर रही है। दरअसल, यह मामला प्रदीप यादव व अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा है। आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की की थी और प्राथमिकी दर्ज की थी। अब ईडी पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रही है। पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी छापेमारी की थी। प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस ईडी के पास भेज दिया था। उसी केस के आधार पर ईडी मामले की जांच में जुटी हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---