Chatra Mob Lynching: झारखंड के चतरा जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के लोगों ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद भीड़ ने प्रेमी जोड़े की पिटाई की, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 30 जून की रात की बताई जा रही है। घटना चतरा के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव की बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चतरा पुलिस की ओर से कहा गया है कि एक युवती की पीट-पीटकर हत्या के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 30 जून को सदर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों के एक समूह ने एक प्रेमी जोड़े की पिटाई कर दी थी। बाद में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वारदात के बाद पंचायत की बैठक बुलाई, 3 लाख में शांत कराया मामला
कहा जा रहा है कि वारदात के बाद गांव के कुछ लोगों ने पंचायत बुलाकर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये दिए और मामला शांत करा दिया। साथ ही पुलिस के पास न जाने और वारदात की जानकारी न देने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि मृतका पहले से शादीशुदा थी। वो एक बच्चे की मां है जबकि उसका पति बाहर काम करता है। 30 जून की शाम मसूरियातरी गांव का रहने वाला प्रेमी घोपिन गंझू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर दोनों की पिटाई कर दी।
मॉब लिंचिंग की इस घटना में प्रेमिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। कहा जा रहा है कि पुलिस को घटना की जानकारी हो, इससे पहले ग्रामीणों ने मृतका के परिजन पर दबाव डालकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
वायरल वीडियो से पुलिस को मिली घटना की जानकारी
बताया जा रहा है कि वारदात की जानकारी घटना के वायरल वीडियो से मिली। मामले की जानकारी के बाद चतरा एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।