झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार की शाम एक बहुत ही दुखद और डरावना हादसा सामने आया है. शहर के बड़ा बाजार इलाके में झाड़ियों की सफाई के दौरान जमीन में दबा हुआ बम अचानक फट गया जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि इसमें दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मकर संक्रांति के त्योहार के दिन हुए इस भयानक हादसे ने स्थानीय लोगों को पूरी तरह से दहला दिया है.
कैसे हुआ यह हादसा?
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी खाली जमीन पर उगी झाड़ियों को साफ करने का काम कर रहे थे. उनके साथ हाथ बटाने के लिए उनकी पत्नी नन्ही परवीन और एक अन्य महिला रशीदा परवीन भी वहीं मौजूद थीं. जैसे ही सद्दाम की कुदाल जमीन पर चली तभी वहां पहले से दबे हुए बारूद में भयानक विस्फोट हो गया. इस घटना में सद्दाम और उनकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रशीदा परवीन की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:
---विज्ञापन---
इलाके का पुराना इतिहास
हजारीबाग का हबीबीनगर और बड़ा बाजार इलाका पहले भी बम विस्फोटों की वजह से चर्चा में रहा है. इससे पहले साल 2016 में भी यहां बम बनाते समय एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी. ताजा घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस अब इस बात की बारीकी से जांच कर रही है कि आखिर जमीन के भीतर इतनी भारी मात्रा में बारूद कब और क्यों दबाया गया था.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है. विशेषज्ञों की टीम जमीन के भीतर दबे बम के टुकड़ों और बारूद के नमूनों को इकट्ठा कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके. जिला प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. मृतकों के परिवारों में इस समय मातम छाया हुआ है और पूरा हजारीबाग इस अनहोनी से सदमे में है.