IndiGo: गुजरात (Gujarat) में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। डीजीसीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सूरत से दिल्ली जाने वाले इंडिगो (IndiGo) के एक विमान को सूरत में उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा जाने के बाद अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।
अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया विमान
जानकारी के मुताबिक बयान में कहा गया है कि रविवार को इंडिगो A320 विमान VT-IZI परिचालन उड़ान 6E-646 (सूरत-दिल्ली) सूरत में उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा गया। इसके कारण फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि विमान अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरा।
इंजन-2 में पंखे के ब्लेड हुए क्षतिग्रस्त
DGCA के एक आधिकारिक बयान के अनुसार निरीक्षण के दौरान नंबर-2 इंजन में पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। विमान ने ग्राउंट स्टाफ को मैसेज दिया था। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि इससे पहले 25 फरवरी को भोपाल में एक इमरजेंसी के कारण विमान को उतारा गया था।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के बाद कर्नाटक में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियां टूटीं
कोच्चिन ने दिल्ली जाने वाले विमान को भोपाल में उतारा था
बयान में कहा गया है कि कोच्चिन से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2407 को आपात स्थिति के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया।
वहीं भोपाल हवाईअड्डा प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भोपाल में उतरने के बाद हवाईअड्डे की टीम ने यात्रियों को विमान से उतारा। इसके बाद विमान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-