Greater Noida: प्राधिकरण के ओएसडी के पास मिली अकूत संपत्ति, मेरठ विजिलेंस ने दर्ज किया मुकदमा
Greater Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के ओएसडी रविंद्र सिंह यादव (OSD Ravindra Singh Yadav) के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) की ओर से आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई शासन के आदेश पर हुई है। कार्रवाई के बाद प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है।
और पढ़िए –सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान, बोले- संत-बाबा अब कसाई और आतंकी बन गए हैं
चार साल पहले हुई थी रविंद्र के खिलाफ शिकायत
जानकारी के मुताबिक रविंद्र सिंह यादव (वर्तमान ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण) के खिलाफ करीब चार साल पहले शिकायत के बाद मेरठ विजिलेंस ने जांच शुरू की थी। 4 साल तक चली जांच के बाद विजिलेंस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। अब उनके पूरे 24 साल के कार्यकाल की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः साउथ दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर बनेगा भव्य एंट्री गेट, प्राधिकरण ने शुरू की प्रक्रिया
आय से करीब डेढ़ करोड़ ज्यादा मिली संपत्ति
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजिलेंस इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2019 में उनके खिलाफ शिकायत आई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विजिलेंस ने अपनी जांच शुरू की। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविंद्र यादव के पास करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि आय के मुताबिक उनकी करीब 94.5 लाख रुपये की संपत्ति होती है।
और पढ़िए –Maharashtra Politics: ‘उद्धव सरकार ढाई साल पहले गिर गई होती अगर मैं…’, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का दावा
पूछताछ के लिए बुलाया, नहीं मिला संतोषजनक जवाब
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान पूछताछ के लिए रविंद्र सिंह यादव को बुलाया गया था। उनसे आय से अधिक संपत्ति के बारे में पूछा गया, लेकिन वह विभाग को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा वह आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी कोई सबूत नहीं दे पाए। विजिलेंस के मुताबिक रविंद्र यादव पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपत्ति है।
उत्तर प्रदेश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.