शिमला: हिमाचल प्रदेश के मौसम का बड़ा अपडेट आया है। यहां कड़ाके की ठंड के बीच आज रात से बर्फबारी ओर बढ़ने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के हेड सुरेंद्र पॉल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आज से बर्फबारी में इजाफा होगा और यह कल तक चलता रहेगा। जानकारी के मुताबिक रात में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।
---विज्ञापन---
इसके बाद कल हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी के बीच तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 और 22 जनवरी को दिन बेहर ठंडे रहेंगे। इस दौरान बर्फ नहीं पड़ेगी। फिर इसेक बाद 23 से 26 के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।
---विज्ञापन---
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। इस दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू के साथ शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर जिले व आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। शिमला शहर में भी भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
bellevuehealthcare