TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Himachal Pradesh: ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, स्कूलों में 4 अप्रैल तक छुट्टियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश शुक्रवार को ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को रोहतांग के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो हुई। प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने […]

himachal pradesh (symbolic photo)
शिमला: हिमाचल प्रदेश शुक्रवार को ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को रोहतांग के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो हुई। प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील की

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अगले तीन दिन भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी है। प्रशासन के मुताबिक लोग, खासकर सैलानी ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहें। लोग बारिश के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकलें।

5 अप्रैल से स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में स्कूलों 1 से 4 अप्रैल तक के ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रहेंगी। 5 अप्रैल से स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। हिमाचल प्रदेश में कुल 15,313 सरकारी स्कूल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---