TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

News 24 की पड़ताल; ‘कुबेर’ की Super Car की मौत वाली रफ्तार, कैसे बेकाबू हुई कार, कितने लोग थे सवार?

दीपक दुबे, Vikas Malu Rolls Royce Accident: कुबरे की सुपर कार की मौत वाली रफ्तार…। हरियाणा के नूंह में सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हादसे  में एक रोल्स रॉयस कार की भिड़ंत एक टैंकर से हो गई, जिसमें टैंकर चालक समेत 2 की मौत हो गई, जबकि 4 […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 28, 2023 13:44
Share :

दीपक दुबे, Vikas Malu Rolls Royce Accident: कुबरे की सुपर कार की मौत वाली रफ्तार…। हरियाणा के नूंह में सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हादसे  में एक रोल्स रॉयस कार की भिड़ंत एक टैंकर से हो गई, जिसमें टैंकर चालक समेत 2 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।

हादसे की शिकार रोल्स रॉयल कार में ‘कुबेर ग्रुप’ के मालिक विकास मालू सवार थे। हादसे के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इसका गुनहगार कौन है? आखिर क्या इस हादसे को टाला जा सकता था? आखिर कैसे रोल्स रॉयस हादसे की शिकार हुई? हादसे के वक्त कार में कितने लोग सवार थे? इन सभी सवालों के जवाब के लिए News 24 ने पूरी पड़ताल की है।

हादसे के बाद सड़क पर रफ्तार के कहर की जो तस्वीरें सामने आईं, वो भयावह है। तस्वीरें गवाही दे रहीं हैं कि किस तरह रईसों की हीरो-गिरी ने दो जिंदगियां लील ली। तीन-तीन गरीब परिवारों को तबाह कर दिया। आग में धू-धू कर जलती कार और पास में क्षतिग्रस्त टैंकर की तस्वीरों को जिसने भी देखा खौफ से भर गया।

22 अगस्त को सड़क पर दिखा था रफ्तार का कहर

हादसा हरियाणा के नूंह के पास बसे गांव उमरी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। 22 अगस्त की सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रॉल्स रॉयस फैंटम कार ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसमें टैंकर के ड्राइवर और उसके एक सहयोगी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की बताई जा रही है।

हिलालपुर टोल नाका की 22 अगस्त की जो तस्वीरें सामने आई, उसमें विकास मालू की गाड़ियों का काफिला राजस्थान की ओर जाता दिखा। काफिले में कुल 14 गाड़ियां थीं, जो दनदनाती हुई टोल नाके से निकलती दिखीं। इस दौरान किसी ने भी टोल नहीं दिया, बल्कि उन्हें रास्ता देकर टोल नाके से सीधे निकाल दिया गया। तस्वीरों में हादसे की शिकार विकास मालू की सुपर कार रोल्स रॉयस भी दिखी।

टोल नाके से करीब 28 किलोमीटर आगे लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही टैंकर ने टर्न लेने की कोशिश की, विकास मालू की तेज रफ्तार कार ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के साथ-साथ टैंकर के परखच्चे उड़ गए और ट्रक में सवार चालक रामप्रीत, कुलदीप और गौतम बुरी तरह घायल हो गए। बाद में रामप्रीत और कुलदीप की मौत हो जाती है।

कहा जा रहा है कि जब कार हादसे की शिकार हुई तब कुलदीप की सांसे चल रही थी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जैसे ही हादसा हुआ पीछे से विकास मालू के काफिले से उसके गार्ड उतरे विकास मालू और उसके साथ कार में मौजूद दो लोगों को बाहर निकालकर उन्हें गाड़ी में बिठाकर चलते बने।

टैंकर के पीछे चल रहे शख्स ने दर्ज कराई शिकायत

वहीं, टैंकर के पीछे एक शख्स मुनील यादव अपनी गाड़ी से चल रहा था। मुनील यादव ने FIR दर्ज कराई है। FIR में लिखा है कि रोल्स रॉयस के ड्राइवर की वजह से ये हादसा हुआ। मुनील से बातचीत करने पता चला कि गाड़ी 230 की स्पीड में थी, जिसने टैंकर को टक्कर मारी। मुनील ने कहा कि अगर कुलदीप की मदद की जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। उनके लोग आए विकास मालू और साथियों को निकाला और फरार हो गए, किसी ने मदद नहीं की।

बताया जा रहा है कि रोल्स रॉयस में विकास मालू, उनका ड्राइवर सतबीर और उनकी महिला मित्र दिव्या सवार थी। विकास मालू और उनके दोनों साथी भी घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। विकास मालू को नूंह पुलिस ने नोटिस भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के परिजन बोले- विकास मालू को बचाया जा रहा है

वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि विकास मालू को बचाया जा रहा है। FIR में भी उन्हें नामजद नहीं किया गया है। उधर, न्यूज़ 24 की टीम घायल गौतम से मिलने उसके घर पहुंची और जो तस्वीर सामने आई उसने सिस्टम का कई सवाल खड़े कर दिए।

जब हम गौतम से मुलाकात की गई तो पता चला कि उसके सिर में जबरदस्त चोट आई है और वो किसी को पहचान नहीं रहा। परिवारवालों का आरोप है कि 22 अगस्त को ही शाम को गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि उसकी हालत ठीक नहीं थी।

गंभीर रूप से घायल गौतम के भाई मजदूरी करते हैं, पिता पैर से पैरालाइज हैं। परिवार में गौतम ही कमाने वाला है। अब ऐसे में परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। घरवाले कर्ज लेकर गौतम का इलाज करा रहे हैं। साथ ही प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। साथ ही गौतम को सही इलाज मिले।

वहीं, गौतम के पड़ोसी भारतीय सेना से रिटायर्ड राजकुमार सिंह ने गौतम के इलाज के हाथ बढ़ाया है। उनका कहना है क्या गरीब का बच्चा इंसान नहीं होता? विकास मालू के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, विकास मालू के वकील आरके ठाकुर के मुताबिक रोल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था। विकास कार में बैठे हुए थे। विकास मालू ठीक से चल नहीं सकते हैं तो वह कार कैसे चला सकते हैं?

हादसे के बाद उठ रहे हैं ये सवाल

  • काफिले में सवार लोगो ने क्यों समय रहते टैंकर चालक क्लीनर और हेल्पर क्यों मदद नहीं की?
  • क्यों अकेले मालू और उनके दोनों लोगों को बाहर निकाला और चलते बने?
  • आखिर पास के लगे सीसीटीवी कैमरा अचानक से कैसे खराब हो गया?
  • क्या सीसीटीवी से कोई छेड़खानी की गई है?
  • FIR में पुलिस ने विकास मालू को नामजद क्यों नहीं किया?
  • मालू से अब तक पूछताछ क्यों नहीं?
  • पीड़ित गौतम को बिना इलाज के कैसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया?
  • क्या पुलिस विकास मालू को बचाने की कोशिश कर रही है?

सवाल कई हैं, लेकिन एक बात तो साफ है कि जिस तरह से हरियाणा पुलिस जांच में हिला हवाली कर रही है, उससे शक की सुई विकास मालू की तरफ जाती है। बता दें कि ये वहीं विकास मालू हैं, जिनके फार्म हाउस पर फिल्म कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिख की होली पार्टी के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं, अगर विकास मालू की बात की जाए तो विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं। कुबेर ग्रुप ने खैनी के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी। कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है। कारोबार जगत में विकास मालू का बड़ा नाम है। विकास मालू बॉलीवुड सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

रॉल्स रॉयस और टैंकर की टक्कर जांच का विषय है और जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर दो जिंदगियों की मौत का असली गुनहगार कौन है?

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 28, 2023 01:44 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version