TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

17 अक्टूबर को हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Nayab Singh Saini News: नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यमंत्री दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। लाडवा से विधायक चुने गए सैनी मनोहर लाल खट्टर के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे। ओबीसी समुदाय से आने सैनी के सामने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।

Haryana CM Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini News: हरियाणा में नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पंचकुला में होगा और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और अन्य राज्यों के सीएम उपस्थित रहेंगे। बता दें कि बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में वापसी की है। ये भी पढ़ेंः हरियाणा चुनाव में कहां चूकी कांग्रेस? हाईकमान की समीक्षा बैठक में अशोक गहलोत ने किया खुलासा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। किसान और पहलवान आंदोलन के बाद बीजेपी सरकार के खिलाफ बनी सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए पार्टी ने विजय पताका फहराई है। हरियाणा के चुनावी परिणाम में बीजेपी को 48 और कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है। इनेलो 2 सीट पर सिमट गई जबकि अन्य उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं। ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बीजेपी को समर्थन किया है। ये भी पढ़ेंः कुमारी शैलजा के गांव में भी हारी कांग्रेस, BJP प्रत्याशी को मिले कितने ज्यादा वोट? नायब सिंह सैनी बने गेम चेंजर हरियाणा में नौ साल तक सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ हरियाणा में सत्ता विरोधी माहौल बनने लगा तो पार्टी ने सीएम को ही बदल दिया। नायब सिंह सैनी को चुनाव से 200 दिन पहले कमान सौंपी गई। और सैनी ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। नायब सिंह सैनी ने अग्निवीर नीति को अपने तरीके से साधा और कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों को रोजगार दिया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में यह नीति कारगर रही और बीजेपी ने वोट बैंक को साधे रखा। इसके साथ ही सैनी ने 26 फसलों पर एमएसपी का ऐलान किया तो ओबीसी वोटरों को अपने पक्ष में एकजुट करके कांग्रेस की हसरतों पर पानी फेर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---