Nuh Violence: हरियाणा नूंह में हुई हिंसा को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी बनाया गया है। सिंगला को भिवानी का नया एसपी बनाया गया है। मामले में अब तक 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि पांच जिलों में हिंसा को लेकर 93 FIR दर्ज की गई है।
वहीं, नूंह में कर्फ्यू में ढील का समय शुक्रवार सुबह बदल दिया गया। जानकारी के मुताबिक, अब दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दी कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जुम्मे की नमाज को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वो घरों पर नमाज अदा करें। लेकिन अगर कोई मस्जिद जाकर नमाज अदा करना चाहे तो वे वहां जा सकते हैं।
उधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में हालिया हिंसा के बाद सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।जिले में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पहले नूंह में मार्च किया।
बता दें कि सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की रैली में झड़प वाले दिन वरुण सिंगला छुट्टी पर थे। जुलूस पर हमले के बाद नूंह में दंगे भड़क गए थे। घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बुधवार की रात नूंह में हिंसा की ताजा घटना सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूंह के तावडू इलाके में दो मस्जिदों में आगजनी की खबर सामने आई। बताया गया है कि जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस नरेंद्र सिंह बिजारनिया को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मोर्चा संभाल लिया और हालातों पर काबू पाया।
आगजनी करने के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की है। उनकी पहचान करने में टीमों को लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, हालात अब ऐसे हैं जब नूंह की हिंसा आसपास के जिलों और राज्यों में फैलती जा रही है। इसे देखते हुए पड़ोंसी जिलों और राज्यों के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट को गुरुवार दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटाया था।
हरियाणा में हिंसा मामले में अब तक क्या अपडेट?
31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शुरू हुई हिंसा की आंच सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तक पहुंच गई।
मामले को लेकर हरियाणा के पांच जिलों (नूंह में 46, फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी में 3) में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पुलिस ने करीब 2300 ऐसे वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि हिंसा को भड़काने में वायरल वीडियो की बड़ी भूमिका है।
पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में धारा 153, धारा 153A, 295A, 298, 504, 109 और 292 के तहत FIR दर्ज की है।
हरियाणा सरकार ने राज्य भर में अर्ध सैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात की हैं।
पत्थरबाजी के बाद भड़की थी हिंसा
31 जुलाई यानी सोमवार को नूंह में मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया था। तनाव के बीच अलग-अलग जिलों में पत्थरबाजी और आगजनी की खबरें आईं।