Haryana Building Collapsed: करनाल में मंगलवार को तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, राइस मिल के मलबे में कई कर्मियों के दबे होने की आशंका है।
घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद करनाल डीसी अनीश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हमने पाया कि इमारत में कुछ खामियां थीं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं, करनाल एसपी शशांक कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचेंगी। अब कोई लापता नहीं, हमने कार्यकर्ताओं की सूची को क्रॉस चेक किया है।