Gurugram Man Kills Wife By Pushing Her Off The Roof: गुरुग्राम में बुधवार देर रात एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई। उसके पति ने पुलिस को बताया कि पैर फिसलने से महिला नीचे जा गिरी थी। लेकिन पति के बयानों पर पुलिस को शक हुआ। मेडिकल जांच की गई तो पति ड्रग्स के नशे में मिला।
पुलिस के अनुसार पहले तो आरोपी ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया, वह बार-बार युवती के छत से गिरकर मरने की बात दोहराता रहा। लेकिन गहनता से पूछताछ में वह टूट या। अपने बयान में आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही महिला को छत से धक्का दिया है।
ये भी पढ़ें:NCP शरद पवार गुट के 45 उम्मीदवारों का ऐलान, बारामती से अजित पवार के सामने चौंकाने वाला नाम; देखें लिस्ट
इस कारण से महिला को छत से धक्का दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम धर्म सिंह है। उसकी पत्नी का नाम गीता था। हादसे के दौरान धर्म सिंह एक पुरानी इमारत की छत पर ड्रग्स ले रहा था। तभी इस बात का पता लगने पर गीता वहां पहुंच गई। विरोध करने पर गीता और धर्म सिंह की पहले जमकर बहस हुई। फिर गुस्से में आकर धर्म सिंह ने गीता को छत से धक्का दे दिया।
हत्यारे ने पुलिस को की बरगलाने की कोशिश
गीता को समीप के अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गीता के मरने के बाद धर्म सिंह ने पुलिस और परिजनों को उसके छत से गिरने की झूठी कहानी बताई। लेकिन घटनास्थल से मिले साक्ष्य और धर्म सिंह के हावभाव से हत्याकांड का राज खुल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वह ड्रग्स कहां से लाता था इस बात का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई में ‘ब्रेकिंग बैड’: एक गोल्ड मेडलिस्ट, 7 कैमिस्ट्री स्टूडेंट्स और नशीली दवा का कारोबार, ड्रग सिंडीकेट का ऐसे हुआ भंड़ाफोड़