TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

फरीदाबाद में AC में लगी आग, सोते वक्त पति-पत्नी और बच्चे की मौत

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक भयंकर हादसा हुआ। ग्रीन फील्ड की बहुमंजिला बिल्डिंग में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एसी में आग लगने से एक कपल और उनकी बेटी की मौत हो गई। घटना के अनुसार, पहली मंजिल पर राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लगी, जिससे धुआं ऊपर जाकर सचिन कपूर के परिवार के कमरे में भर गया। सचिन की पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की मौके पर ही मौत हो गई।

फरीदाबाद में AC में गली आग

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार सुबह एसी में आग लगने के बाद फ्लैट में धुआं भर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मकान की पहली मंजिल पर मौजूद एसी में आग लगी, जिससे दूसरी मंजिल पर धुआं फैल गया और फिर इससे एक कपल समेत तीन की मौत हो गई है।

घटना ग्रीन फील्ड स्थित 787 नंबर एक बहुमंजिला बिल्डिंग में हुई है। यहां सचिन कपूर नाम का शख्स अपनी पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और बेटे आर्यन के साथ रहता था। ये सभी दूसरी मंजिल पर रहते थे और पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता था। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक सतर्क हो गए और परिवार समेत भाग निकले, लेकिन सचिन के परिवार को इसकी भनक ही नहीं लगी।

---विज्ञापन---

एसी से लगी आग का धुआं दूसरी मंजिल पर रहे सचिन के कमरे में भर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं, जबकि बेटे ने छलांग लगाकर जान बचाई है। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। वहीं तीनों को पुलिस ने मृत घोषित कर दिया है।

---विज्ञापन---

फरीदाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पति-पत्नी समेत 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि एक बेजुबान की जान चली गई है। माना जा रहा है कि अगर समय रहते परिवार को आग के बारे में जानकारी मिल गई होती तो उनकी जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें: AC Blast: क्यों होता है एयर कंडीशनर में धमाका? जानें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जबकि AC में आग या ब्लास्ट होने से हड़कंप मचा हो. इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में एक रिहायशी घर में एयर कंडीशनर फट गया था। यह धमका इतना तेज था कि कुछ ही देर में पूरा घर आग की चपेट में आ गया था। आग बुझाने के लिए कम से कम आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।


Topics:

---विज्ञापन---