Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार को फिर से किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूरजमुखी बीज पर एमएसपी के विरोध में किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है।
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने हाईवे की सर्विस लेन और पुल भी बंद कर दिए हैं। उधर, किसी भी आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
---विज्ञापन---
किसानों ने सरकार पर लगाए ये आरोप
जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से कुरुक्षेत्र के किसान सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छह जून को भी कुरुक्षेत्र में किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया था।
---विज्ञापन---
इसके बाद सरकार से किसान प्रतिनिधियों की बातचीत हुई थी। बताया गया है कि दो बार प्रशासन से किसानों की बात हो चुकी है। इसके बाद सीएम खट्टर ने भी किसानों को भरोसा दिया था। उधर, किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
किसानों की महापंचायत, फिर किया हाईवे जाम
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में फोर्स के साथ वाटर कैनन भी लगाए गए हैं। बता दें कि पूर्व में किसानों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर बल प्रयोग करने को लेकर भी आक्रोश है। एमएसपी और किसानों पर बल प्रयोग को लेकर सोमवार को किसानों ने एक महापंचायत की, जिसके बाद किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को जाम करने के लिए कूच कर दी।
किसानों की ये है मांग
जानकारी के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा बीकेयू (चादुनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चाढूनी कर रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि राज्य सरकार को एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज की खरीद नहीं करने और रेटों में फर्क की भरपाई योजना (भावांतर) के तहत फसल को शामिल करने के फैसले को वापस लेना चाहिए।
हरियाणा की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(https://eluminoustechnologies.com)