नेशनल एमएसएमई के दूसरे सालाना महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद एवं वक्फ संशोधन बिल के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि आज देश की जीडीपी में एमएसएमई का 30% का योगदान है। बता दें कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद में किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने पटना में वक्फ बिल का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कहा कि सरकार इसमें संशोधन कर इसे बेहतर कर लेकर आ रहा था। उनका कहना था कि वक्फ बिल गरीब, विधवाओं और बच्चों समेत सभी को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
कुछ लोगों के लिए मुस्लिम केवल उनका वोट बैंक हैं
वक्फ बिल का विरोध करने वालों पर सांसद ने कहा कि विरोध करने वाले लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए वह बोले की कुछ लोगों के लिए मुस्लिम केवल उनका वोट बैंक हैं। बता दें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदंबिका पाल ने जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया वहीं उनके द्वारा रखी गई समस्याओं को सरकार द्वारा हल करवाने का आश्वासन भी दिया।
विकसित भारत के सपने को पूरा करने में एमएसएमई का अहम योगदान
सांसद ने आगे कहा कि एमएसएमई के सालाना महोत्सव में शिरकत करके उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि आज देश की जीडीपी में एमएसएमई का 30% का योगदान है वही देश की इकोनॉमी को टॉप फाइव में ले जाने में एमएसएमई का बड़ा रोल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में भी एमएसएमई का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि यहां इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्होंने अपनी कई समस्याओं का जिक्र किया है और उन्होंने वादा किया है कि वह सरकार तक इनकी बात पहुंच कर समस्याओं का निदान करवाएंगे।