हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज, पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर शुरू किया धरना
पंचकूला में बैरीकेडिंग लगाकर सरपंचों को रोका गया।
Haryana: हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन के लिए उतरे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। सरपंचों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।
दरअसल, सरपंच चंडीगढ़ में सीएम मनोहर खट्टर के आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने पंचकूला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया।
इस दौरान सरपंच बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इस पर पुलिस और सरपंचों में धक्का-मुक्की हुई। झड़प के बाद पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर सरकार ने सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बातचीत के लिए भेजा है।
और पढ़िए –Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद ने SC से लगाई गुहार, बोला- मुझे UP की जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए
आंदोलन की दी थी चेतावनी
हरियाणा में सरपंच ई-टेंडरिंग के विरोध में हैं। कई बार इसके विरोध में आंदोलन भी हो चुके हैं। पंचायत मंत्री ने सरपंचों से बात की थी, लेकिन वार्ता विफल हो गई थी। इसके बाद सरपंचों ने चेतावनी दी कि वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यदि कहीं रोका गया तो वे वहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे।
किसान नेता चढ़ूनी प्रदर्शन में पहुंचे
हंगामे के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और नवीन जयहिंद सरपंचों के प्रदर्शन में पहुंच गए हैं। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रणबीर समैण ने इस आंदोलन को गांव-देहात बचाओ आंदोलन नाम दिया है।
सीएमओ को दी जा रही पल-पल की अपडेट
सरपंचों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर पर भारी पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हैं। पल-पल की अपडेट मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: जुनैद-नासिर मर्डर मामले में नया मोड़, हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस पर दर्ज किया केस
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.