Who Is AAP MLA Gopal Italia: गुजरात के जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी उपचुनाव जीत गई है। गोपाल इटालिया ने विसावदर विधानसभा उपचुनाव जीतकर भाजपा के गढ़ में AAP को बड़ी जीत दिलाई है। 19 जून को इस सीट पर उपचुनाव मतदान हुआ था और 56.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले हैं।
भाजपा के किरीट पटेल को 58388 वोट मिले। वे दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रणपरिया को 5501 वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर है। बता दें कि साल 2022 में इस सीट से आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र भयानी चुनाव जीतकर विधायक बने थे, लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और भाजपा में चले गए। तब से सीट खाली थी और अब उपचुनाव हुए तो दूसरी बार फिर आम आदमी पार्टी ने यह सीट जीत ली।
कौन हैं गोपाल इटालिया?
गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक हैं और अब विधायक भी हैं। दिसंबर 2020 में उन्हें संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गोपाल पाटीदार समाज से आते हैं और पाटीदार आंदोलन का सबसे अहम किरदार रह चुके हैं। उन्होंने ही हार्दिक पटेल को साथ लेकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन शुरू करके उसे मजबूती दी थी। गोपाल ने साल 2020 में ही AAP जॉइन की थी। पार्टी जॉइन करते ही उन्हें गुजरात AAP का उपाध्यक्ष बना दिया गया था।
उनके नेतृत्व में ही आम आदमी पार्टी ने साल 2024 में सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटें जीती थीं। आम आदमी पार्टी जॉइन करने से पहले गोपाल सामाजिक कार्यकर्ता थे और पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हिस्सा थे। साल 2014 में वे अहमदाबाद कलेक्ट्रेट में क्लर्क थे, लेकिन 3 साल के अंदर ही उन्हें राजस्व विभाग ने नौकरी से निकाल दिया। इससे पहले गोपाल गुजरात पुलिस में कांस्टेबल थे, लेकिन इस नौकरी से भी उन्हें निकाल दिया गया था। गोपाल गुजरात के भावनगर जिले के गांव बोटाद निवासी हैं।