TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Gujarat: सूरत पुलिस को मिली ‘सेल्फ बैलेंस ई बाइक’, अब इससे करेगी चोरों का पीछा

सूरत पुलिस को एक सेल्फ-बैलेंसिंग ई-बाइक दी गई है। यह न केवल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि पर्यावरण को भी बिना नुकसान पहुंचाए पुलिस के काम को आसान बनाएगी।

E Bike for Surat Police
गुजरात पुलिस को मॉडर्नाइज करने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं और नई-नई टेक्नोलॉजी पुलिस विभाग को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी के तहत अब सूरत पुलिस को सेल्फ-बैलेंस ई-बाइक उपलब्ध करवाई गई है। सूरत शहर की पुलिस को नई सेल्फ-बैलेंस ई-बाइक दी गई। इस ई-बाइक का इस्तेमाल शहर के ऐसे इलाकों में होगा, जहां बड़ी गाड़ियां पेट्रोलिंग करने नहीं पहुंच पाती हैं। गुजरात में पहली बार कोई पुलिस इस तरह की ई-बाइक का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, छोटी और अंदरूनी जगहों पर पेट्रोलिंग के लिए ये बाइक काफी मददगार साबित होगी। कार्यक्रम में राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस सेल्फ-बैलेंसिंग ई-बाइक का ट्रायल लिया और इसे काफी हाईटेक बताया। इस दौरान गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस को हाईटेक बनाने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया।

पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद

इसके अलावा, ई-बाइक्स पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं और ये पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि बैटरी से चलती हैं। इससे पॉल्यूशन कम होता है। यह पहल सूरत शहर को और ज्यादा हरा और पॉल्यूशन-फ्री बनाने में मदद करेगी। ये बाइक्स पुलिस अधिकारियों को लंबी दूरी तय करने में मदद करेंगी। ये बाइक्स अंडरकवर ऑपरेशंस में भी कारगर साबित हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा महंगा, गुजरात सरकार के आदेश के बाद AMC ने लिया बड़ा फैसला


Topics:

---विज्ञापन---