Shivsena MP Priyanka Chaturvedi share Amit shah picture: शनिवार को अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच वर्डकैप मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा। इसी बीच देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने लिए पहुंचे थे। अब उनकी क्रिकेट मैच देखने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखते ही देखते उस वायरल तस्वीर को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई। शनिवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को तस्वीर ट्वीट करते हुए उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पीड़ित लोग इंतज़ार कर सकते हैं लेकिन दुश्मन देश के साथ क्रिकेट और मनोरंजन उनके लिए पहले आता है।
'दुश्मन देश के साथ क्रिकेट उनके लिए पहले है'
शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान वर्डकप का मैच देख रहे हैं'। इसके आगे उन्होंने इस खेल को आतंकवाद से जोड़ते हुए लिखा कि 'आतंकवाद से पीड़ित लोग इंतज़ार कर सकते हैं लेकिन दुश्मन देश के साथ क्रिकेट और मनोरंजन उनके लिए पहले आता है'। इसके आगे उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच वाले वक्तव्य को घेरते हुए कहा कि अब '56 इंच' वाले डॉयलॉग ने आख़िरकार 'खेलकूद वाला' ब्रेक ले लिया है।
पाकिस्तान टीम के स्वागत पर भी जमकर बरसी थीं प्रियंका चतुर्वेदी
आपको बताते चलें कि मैच से 3 दिन पहले सालों बाद पाकिस्तान टीम भारत आई थी। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में हुए भव्य स्वागत से शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान टीम के स्वागत में इस तरह डांस करना, जैसे कि वे हमारे बहादुर शहीदों और आतंकवाद पीड़ितों की मौत पर डांस कर रहे हों। अपने इस ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई को भी टैग किया था।
भारत को जीत मिलने पर अमित शाह ने दी थी बधाई
आपको बताते चलें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान अमित शाह ने विक्ट्री साइन दिखाया था। इतना ही नहीं, मैच में भारत की जीत के बाद उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी थी। उन्होंने जीत पर बधाई देते लिखा था कि ऊंचा लहराता हुआ तिरंगा। इस शानदार जीत के लिए हमारी क्रिकेट टीम के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत है। टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।