TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पीएम मोदी का गुजरात दौरा कैसे होगा खास? 24000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वे दाहोद के खरौद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक रोड शो और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर 26 मई को जाएंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वे दाहोद के खरौद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक रोड शो और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी 26 मई को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद दाहोद, भुज, वडोदरा व गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी दाहोद में 21,405 करोड़ रुपये की लागत से रेल मंत्रालय द्वारा निर्मित लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 2,287 करोड़ रुपये की लागत से रेल परियोजनाएं जैसे आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर, राजकोट-हडमतिया रेल लाइन डबलिंग, साबरमती-बोटाद रेल लाइन का 107 किमी विद्युतीकरण और कालोल-कड़ी-कटोसान लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।

9000 हॉर्सपावर की बनी लोकोमोटिव इंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9000 हॉर्सपावर की पहली ‘मेक इन इंडिया’ लोकोमोटिव इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो 4,600 टन माल ढोने में सक्षम है। यह रेल इकाई अगले 10 वर्षों में लगभग 1,200 इंजन बनाएगी और 10,000 लोगों को रोजगार देगी। साथ ही 181 करोड़ रुपये की लागत से बनी चार जलापूर्ति योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

4600 टन तक का माल ढोने में सक्षम हैं ये इंजन

बता दें कि इन इंजनों की एक मुख्य खासियत यह है कि ये 4,600 टन तक का माल ढोने में सक्षम हैं। लोकोमोटिव इंजन में एयर कंडीशनिंग और ड्राइवरों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ाने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उन्नत कवर प्रणाली स्थापित की गई है। 9,000 एचपी, 6-एक्सल इलेक्ट्रिक इंजन की औसत गति 75 किमी प्रति घंटा होगी।


Topics: