TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Vanatara में शेर के शावकों को बॉटल से दूध पिलाते दिखे पीएम मोदी, सामने आया वीडियो

Prime Minister Narendra Modi Vanatara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वनतारा का दौरा किया था। इस दौरान पीएम शेर और दूसरे जानवरों के बच्चों को दुलारते नजर आए। पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जानवरों के बच्चों के साथ दिख रहे हैं।

PM Modi Vanatara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र के दौरे पर गए थे। अब पीएम मोदी के इस दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोदी को अनंत अंबानी खुद वनतारा का दौरा करवाते दिख रहे हैं। इस दौरान मोदी ने शेर के शावकों के साथ भी वक्त बिताया। वीडियो में मोदी शेर के शावकों को दुलारते और बॉटल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं।

सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

पीएम ने वनतारा केंद्र की तमाम सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि इस केंद्र में वन्यजीवों के इलाज के लिए हाइटेक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं। यहां जानवरों के सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू जैसी सुविधाएं स्थापित की गई हैं। वन्यजीवों की देखभाल के लिए कई डिपार्टमेंट बनाए गए हैं, जिनमें वन्यजीव एनेस्थेसिया, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डेंटिस्ट्री, एंडोस्कोपी और आंतरिक चिकित्सा जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। पीएम मोदी ने इस सुविधाओं के बारे में विस्तार से जायजा लिया और इस केंद्र की कार्यशैली की जमकर सराहना की। यह भी पढ़ें- Rohit Sharma के बाद अब Kangana Ranaut टार्गेट पर, देखें Shama Mohammad का शेयर्ड पोस्ट इस केंद्र में विभिन्न दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों की देखभाल की जाती है। पीएम मोदी ने इस दौरान एशियाई शेर के शावकों, सफेद शेर के शावकों, बादल वाले तेंदुए के बच्चों के साथ समय बिताया। बादल वाला तेंदुआ लुप्त होने के कगार पर है। इस दौरान पीएम ने काराकल के बच्चे को भी दुलारा। इस केंद्र का काम न सिर्फ जानवरों का इलाज करना है, बल्कि उनके पुनर्वास और संरक्षण के लिए भी यह काम करता है। उनकी प्रजातियों को सुरक्षित करने के लिए यह केंद्र पहले भी चर्चा में रह चुका है।

सफेद शेर के साथ खिंचवाईं तस्वीरें

वनतारा केंद्र में बचाए गए जीवों को ऐसे स्थानों पर रखा जाता है, जहां उनके प्राकृतिक आवास करीब होते हैं। केंद्र में फिलहाल एशियाई शेर, एक-सींग वाला गैंडा, हिम तेंदुआ आदि को संरक्षण देने के कार्य जारी हैं। पीएम मोदी की खतरनाक जानवरों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस दौरान पीएम ने एक स्वर्णिम बाघ, 4 हिम तेंदुओं को भी दुलारा, जिनको एक सर्कस से बचाया गया था। सफेद शेर और हिम तेंदुआ के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। यह भी पढ़ें- क्या अब अमेरिका नहीं, चीन चलाएगा दुनिया? 5 पॉइंट्स में समझें सबकुछ मोदी ने पहले ओकापी को थपथपाया, फिर खुले में चिंपांजी के साथ वक्त बिताया। पीएम मोदी ओरेंगुटान के साथ प्यार से खेलते नजर आए। यह जानवर अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रहना पसंद करता है। इसके बाद पीएम मोदी ने दरियाई घोड़े और मगरमच्छ के बारे में जानकारी ली। फिर जिराफ और गैंडे के बछड़े को खिलाया, जिसने जन्म लेते ही अपनी मां को खो दिया था।

एशिया के सबसे बड़े हाथी अस्पताल का दौरा

इसके बाद पीएम मोदी ने एक अद्वितीय दो सिर वाले सांप, बड़े पायथन, दो सिर वाले कछुए, तेंदुए के बच्चे, टैपिर, विशाल ओटर, सील, बंगो (Antelope) और हाथियों को निहारा और विस्तार से उनके बारे में जानकारी ली। हाथियों के जल चिकित्सा तालाब का भी मोदी ने दौरा किया। इस सेंटर में गठिया और पैरों की समस्याओं से पीड़ित हाथियों का इलाज किया जाता है। इसके बाद पीएम मोदी हाथियों के अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। बता दें कि वनतारा में एशिया का सबसे बड़ा हाथी अस्पताल है। पीएम मोदी ने इस दौरान डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जो इस सेंटर की विभिन्न सुविधाओं के प्रबंधन में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने यहां परिंदों को भी रिहा किया, जिन्हें पहले बचाया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---