TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ahmedabad plane crash: जहां क्रैश हुआ विमान वहां पहुंचे PM मोदी, मृतकों और घायलों के परिजनों से की मुलाकात

PM Modi Ahmedabad Visit: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद वे सिविल हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। जहां पर उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी। (Pic Credit- ANI)
PM Modi Ahmedabad Visit: अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग विमान 787 ड्रीमलाइनर गुरुवार दोपहर को क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों समेत 265 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे यहां पहुंचते ही घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे हैं। इसके बाद पीएम मोदी सिविल हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। जहां पर उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पीएम के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांगवी और केंद्रीय नागरिक और उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू साथ थे। इसके अलावा कई अधिकारी भी उनके साथ रहे। अधिकारियों ने पीएम को हर घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल पीएम मोदी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र पटेल, नागरिक और उडड्यन मंत्री राममोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल शामिल रहे। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम को ही घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल और उडड्यन मंत्री भी मौजूद थे। शाह ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि शवों की पहचान के लिए 1000 से ज्यादा डीएनए टेस्ट किए जाएंगे। गुजरात के पास इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट करने की क्षमता है। खबर अपडेट की जा रही है…


Topics:

---विज्ञापन---