TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गुजरात में दरगाह पर चप्पल पहनकर पहुंचे विदेशी, चले लाठी-डंडे; 4 घायल

गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी के 4 विदेशी छात्रों की स्थानीय ग्रामीणों ने पिटाई की है। विवाद दरगाह पर चप्पल पहनने के बाद शुरू हुआ था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Parul University Vadodra : गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 4 विदेशी विद्यार्थियों की स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इसमें एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। मामला दरगाह के पास चप्पल पहनकर बैठने से शुरू हुआ, जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा होकर विदेशी छात्रों पर हमला कर दिए। ग्रामीणों ने बैट, डंडों आदि से छात्रों को बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना होली के दिन घटी। वडोदरा के पारुल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले 4 छात्र रंगोत्सव के दिन, 14 मार्च को वाघोडिया तहसील के लीमडा गांव के समीप तालाब पर घूमने गए थे। वहां वे एक दरगाह पर चप्पल पहनकर बैठे थे। इसी दौरान गांव के लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा और रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, और देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी।

10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बताया जा रहा है कि एक छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को पारुल सेवाश्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में वाघोडिया पुलिस थाने में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 अन्य आरोपी नाबालिग हैं, जिनके खिलाफ जुवेनाइल प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। वाघोडिया थाना प्रभारी पृथ्वीराज जाडेजा ने बताया कि 4 विदेशी विद्यार्थियों में से एक को सिर में चोट लगी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 2 नाबालिग आरोपियों के माता-पिता को नोटिस भेजा गया है, और जुवेनाइल प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि भाषा की जानकारी न होने के कारण दोनों पक्षों के बीच गलतफहमी हुई, जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और गांव के लोगों ने विदेशी छात्रों को घेरकर पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल विद्यार्थियों के नाम 

घायलों में  सुफाय कांगवन रूट्टन (थाईलैंड) – बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र, ओडवा एंड्र अब्बास आंद्रे वतारी (दक्षिण सूडान) – पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र, टांगे इवेनिल्सन थोमल (मोजाम्बिक) – पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र, मोहम्मद अलीखलीफ खलीफ मोहम्मद (यूके) – कार्डियोलॉजी प्रथम वर्ष का छात्र शामिल है। घटना में थाईलैंड के छात्र सुफाय कांगवन रूट्टन को गंभीर चोट लगी है।


Topics:

---विज्ञापन---