भारत के पहले मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। गुजरात और मुंबई में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर जोर-शोर से काम किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा रही है नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, NHSRCL ने 160 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। NHSRCL ने ये भर्ती तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर निकाली है।
सबसे ज्यादा लोको पायलट की मांग
NHSRCL द्वारा निकाली गई भर्ती में सबसे ज्यादा मांग हाई-स्पीड रेल (HSR) के लोको पायलट की है। इसमें भारत की हाई-स्पीड रेल क्रांति में सबसे आगे रहने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 4 पद मौजूद हैं। NHSRCL के अनुसार, HSR पायलट के पद के लिए 4 पद हैं। SC के लिए 2 और ST और EWS के लिए 1-1 पद है।
यह भी पढ़ें: ‘गुजरात में डर गई है BJP…’, जानें दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड पर क्या बोले संजय सिंह?
HSR पायलट के लिए योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, IT या इन विषयों के संयोजन में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा शामिल है।