भूपेंद्र सिंह ठाकुर
अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को 2 दिवसीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है। पहले 8 अप्रैल को सरदार स्मारक में CWC की बैठक होगी, उसके बाद शाम को रिवर फ्रंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं 9 अप्रैल को साबरमती रिवर फ्रंट पर AICC का अधिवेशन होगा। जिसको लेकर थोड़ी देर में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शक्ति सिंह गोहिल और गुजरात विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अमित चावड़ा दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करेंगे। इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल होंगे।
इससे पहले कब हुआ था कांग्रेस अधिवेशन
इससे पहले साल 1961 में गुजरात के भावनगर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस अपनी राजनीतिक विरासत को फिर से हासिल करना चाहती है। इसके अलावा कांग्रेस इस अधिवेशन के जरिए बीजेपी के गुजरात मॉडल का भी जवाब देना चाहेगी।
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पहुंच चुके हैं ये कांग्रेस के नेता