Massive Fire in Chemical Factory Surat: गुजरात का मुंबई कहे जाने वाले सूरत में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सचिन जीडीआईसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी। जिससे वहां काम कर रहे 24 मजदूर घायल हो गए। अभी भी एक दर्जन से ज्यादा गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह शहर के सचिन जीआईडीसी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में तेज धमाके साथ आग लगने की सूचना हमारे पास पहुंची। इसके बाद मौके पर 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां भेजी गई।
जानकारी के अनुसार में रात करीब 2 बजे टैंक में रखे ज्वलनशील केमिकल के रिसाव से आग लग गई। घटना में कम से कम 24 मजदूरों को चोटें आई जिसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में कुल कितने आदमी थे।
खबर अपडेट की जा रही है।