ISIS Terrorists in Gujarat: गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त ऑपरेशन करके एजेंसियों ने ISIS के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन तीनों पर एजेंसियों की पिछले साल से ही नजर थी. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी कोई बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे. हालांकि, इनकी गिरफ्तारी के बाद आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं. ये गुजरात क्यों आए थे इसकी जानकारी भी सामने आई है.
एक साल से थी एजेंसियों की नजर
ISIS के जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर खुफिया एजेंसियों की एक साल से नजर थी. इन तीनों को लगातार ट्रैक किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, ये तीनों किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे. वह गुजरात आने वाले हैं इस बात की जानकारी एजेंसियों को पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद गुजरात में जैसे ही वह एंटर हुए वैसे ही ATS की टीम ने उन्हें दबोच लिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर फिर किया हमला, दागे 450 से ज्यादा ड्रोन और 45 मिसाइलें, 7 लोगों की मौत
---विज्ञापन---
हथियार लेकर दूसरे राज्य जाने का था प्लान
जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों का गुजरात आने के पीछे मुख्य कारण हथियार बदलना था. वह यहां से हथियार लेकर दूसरे राज्यों में जाने की प्लानिंग कर रहे थे. ATS का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है.
राजस्थान में ATS का एक्शन
इसके पहले राजस्थान में भी ATS का एक्शन हो चुका है. ATS की गिरफ्त में आए सांचौर के मौलवी ओसामा उमर का संबंध अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से बताया गया. ओसामा 4 साल से संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था. एटीएस ने 4 दिन पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए चार अन्य संदिग्धों को भी ओसामा आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए दबाव बना रहा था.
ये भी पढ़ें: आसिम मुनीर का क्या है नया प्लान? बांग्लादेश क्यों पहुंचा पाकिस्तानी युद्धपोत