Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL-2025 मैच के दौरान अहमदाबाद में बंद रहेगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी किया नोटिस

IPL-2025 को लेकर गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में खास तैयारी की जा रही है। इसी के तहत IPL-2025 के दौरान शहर की कई सड़कें भी बंद रहेंगी।

गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में IPL-2025 को लेकर खास तैयारी की जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL-2025 के मैच खेले जाएंगे। इसको लेकर शहर में ट्रैफिक प्रबंधन पर भी खास ध्यान दिया गया है। दरअसल, IPL-2025 के दौरान शहर की कई सड़कें बंद रहेंगी। इसको लेकर शहर के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने एक नोटिस जारी किया है। जीएस मलिक ने बताया है कि IPL-2025 के दौरान अहमदाबाद में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया गया है। इन मैचों में बड़ी संख्या में VVIP, दर्शक, खिलाड़ी और करीब 45 मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, मैच के दिनों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन किए जाएंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सरकारी वाहन, अग्निशामक दल और एम्बुलेंस, क्रिकेट मैच से जुड़े वाहनों को जाने की अनुमति होगी। मैच के दौरान यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन अधिकारियों ने बताया कि जनपथ टी जंक्शन और स्टेडियम मेन गेट के बीच और कृपा रेजीडेंसी से मोटेरा गाम टी जंक्शन तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने वैकल्पिक रास्ते सुझाए हैं। इनमें तपोवन सर्किल से ओएनजीसी चौराहे तक और वहां से विसैट टी जंक्शन, जनपथ टी जंक्शन से पावरहाउस चौराहे की ओर और प्रबोध रावल सर्किल तक जाने वाला मार्ग शामिल है। एक अन्य रास्ते के तहत कृपा रेजीडेंसी से शरण स्टेटस चौराहे से होते हुए कोटेश्वर रोड और अपोलो सर्किल तक जा सकते हैं। उल्लंघनकर्ताओं पर होगी कार्रवाई इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर BNS 2023 की धारा 223 और गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 131 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, संयुक्त/अतिरिक्त आयुक्त से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के सभी पुलिस अधिकारियों को इस आदेश को लागू करने का अधिकार है।


Topics:

---विज्ञापन---