सूरत के लिंबायत इलाके से एक सनसनीखेज खुलासा. पत्नी ने पति की हल्दी वाले दूध में चूहे मारने की दवाई मिलाकर हत्या कर दी. सेक्सवर्धक दवाओं के नशे में पति के लगातार शारीरिक अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने पहले जहर दिया, फिर गला दबाकर खूनी बन गई. आइए जानते हैं पूरी वारदात.
सूरत के लिंबायत क्षेत्र में रहने वाले हैदरअली बकरअली की उनकी पत्नी इशरत जहां ने निर्मम हत्या कर दी. 5 जनवरी को सरकारी अस्पताल में हैदरअली की मौत की खबर मिली. पुलिस ने शुरुआती पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया. परिवार बिहार के चंपारण ले जाना चाहता था, लेकिन पत्नी सूरत में ही अंतिम संस्कार की जिद पर अड़ी रही. बहस के दौरान मृतक के भाई को शक हुआ. उन्होंने फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम की मांग की. रिपोर्ट में खुलासा- मौत गला दबाने और सीने पर दबाव से हुई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर इशरत से सख्ती से पूछताछ की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े;गुजरात से दर्दनाक खबर, पढ़ाई का दबाव न झेल पाई BA की छात्रा, लगाई फांसी
---विज्ञापन---
सख्ती बरतने पर इशरत ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुंबई में काम करता था, महीने में एक बार सूरत आता. सेक्सवर्धक गोलियां खाकर जबरन शारीरिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना देता. तंग आकर 1 जनवरी को हल्दी दूध में चूहे मारने की दवाई मिलाई. दो-तीन दिन तक रोज जहर दिया, लेकिन मौत न हुई. आखिरकार नींद में पति का गला और सीना दबाकर मार डाला.
लिंबायत थाने के थानेदार ने बताया—5 जनवरी को अस्पताल में मौत की सूचना मिली. फॉरेंसिक रिपोर्ट से हत्या का पर्दाफाश हुआ. पत्नी ने अत्याचार से तंग होकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है.