TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गुजरात पश्चिम रेलवे की कल 2 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 3 का समय बदला, विभाग ने जारी की लिस्ट

गुजरात के मेहसाणा-जगुदान स्टेशनों के बीच गर्डर लांचिंग और डी-लांचिंग का काम किया जाएगा। इसी के चलते कुछ ट्रेनों पर काफी असर हुआ है। कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। आइए जान लेते हैं इसपर पूरी जानकारी।

Sabarmati to Mehsana DEMU train cancelled
गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि वह 13 मई, 2025 को पुल संख्या 968 के पुनर्निर्माण के लिए ब्लॉक लेगा, जिसमें पालनपुर-अहमदाबाद खंड पर मेहसाणा और जगुदान स्टेशनों के बीच गर्डरों की लॉन्चिंग और डी-लॉन्चिंग शामिल है। बता दें, 13 मई को पश्चिम रेलवे के पालनपुर-अहमदाबाद खंड में मेहसाणा-जगुदान स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग और डी-लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। जिसके चलते इस दिन ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

कौन सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित 

ट्रेन नंबर 79431-32 साबरमती-मेहसाणा-साबरमती डेमू, ट्रेन नंबर 79433-34 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू, ट्रेन नंबर 79435-36 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 22548 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस साबरमती से एक घंटे देरी से रवाना होगी। जबकि ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद और मेहसाणा रेलवे स्टेशनों के बीच एक घंटे देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 11089 जोधपुर-पुणे एक्सप्रेस मेहसाणा स्टेशन पर 30 मिनट देरी से चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेहसाणा 20 मिनट देरी से चलेगी।

भारत-पाक के बीच तनाव का असर रेलवे पर भी पड़ा

इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के चलते रेलवे पर भी असर पड़ा है। इस स्थिति से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके साथ ही 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति का असर पश्चिमी रेलवे पर पड़ा है। अहमदाबाद डिवीजन की कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
  • ट्रेन नंबर 09446/09445 भुज-राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद नमो भारत Rapid Rail
  • ट्रेन नंबर 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज नमो भारत Rapid Rail
ये भी पढ़ें- गुजरात के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग को सर्कुलर जारी


Topics: