TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: इन 5 जिलों में लू का अलर्ट; गर्म और उमस भरा रहेगा मौसम

Gujarat Weather Update: गुजरात में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कच्छ, राजकोट, अमरेली, भावनगर और बनासकांठा में लू का अलर्ट जारी किया है।

Gujarat Weather Update: गुजरात में मौसम ने पूरी तरह अपना मिजाज बदल लिया है। हालांकि, अभी भी राज्य में सुबह और रात को ठंड का एहसास हो रहा है। लेकिन, दोपहर में लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है। पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई शहरों के तापमान में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के तटीय जिलों में गर्म और उमस भरा मौसम रह सकता है।

इन 5 जिलों को लू का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 मार्च को कच्छ और राजकोट में लू की चेतावनी जारी की गई। वहीं, तटीय जिलों में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार, राज्य के कच्छ, राजकोट, अमरेली, भावनगर और बनासकांठा में 9 से लेकर 12 मार्च तक लू का अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान तटीय जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है। IMD में कच्छ और राजकोट समेत इन सभी जिलों में अगले 2 दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को तोहफा, Udaan Yatri Cafe शुरू

मार्च में बढ़ा राज्य का तापमान

आमतौर पर मार्च महीने में राज्य का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहता है। लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से इसमें 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर में हवा की गति काफी कम हो जाएगी। रविवार से अहमदाबाद में तापमान 20 से 39 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।


Topics:

---विज्ञापन---