TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गुजरात के 17 जिलों में बेमौसम बारिश का अलर्ट, 11 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार; IMD का ताजा अपडेट

गुजरात के कुछ हिस्सों में जहां बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है, वहीं दक्षिण गुजरात के ज्यादातर क्षेत्रों में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। जहां राज्य के कुछ हिस्सों में बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों को बेमौसम बारिश का अलर्ट मिला है। दक्षिण गुजरात के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने अपना रुख बदला है। इन इलाकों को बेमौसम बारिश का अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने आज के लिए कच्छ और भावनगर में लू चलने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, विभाग ने कई जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है।

बेमौसम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को कच्छ और भावनगर के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बेमौसम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किमी की स्पीड से हवा चल सकती है। वहीं, 3 अप्रैल 2025 को छोटा उदयपुर, नर्मदा, तापी, दादरा और नगर हवेली, नवसारी, डांग, वलसाड जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बेमौसम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को फिर से पूरे राज्य का तापमान सामान्य हो जाएगा। यह भी पढ़ें: गुजरात के इन 4 सोलर पार्क से हुई 627.34 करोड़ कमाई; पढ़ें GPCL की रिपोर्ट

40 डिग्री के पार हुआ पारा

मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के भुज में 40, नलिया में 39, अमरेली में 40, भावनगर में 39, द्वारका में 31, ओखा में 32, पोरबद्र में 40, राजकोट में 41, वेरावल में 38, दिन में 37, सुरनगर में 41, महुवा में 41, केशोद में 40, अहमदाबाद में 40, दीसा में 40, गांधीनगर में 40, वल्लभ विद्यानगर में 39, बड़ौदा में 40, सूरत में 38 और दमन में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---