TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Gujarat: नामी स्कूल के 35 छात्रों ने लग्जरी कारों से किए स्टंट, वीडियो हुआ वायरल…एक्शन में पुलिस

Surat Students Car Stunt Video Viral: सूरत में 12वीं क्लास के 35 छात्रों के ग्रुप ने 35 लग्जरी कारों में स्टंट कर पटाखे भी फोड़े। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्‍शन लिया।

Surat Students Car Stunt Video Viral
Surat Students Car Stunt Video Viral: गुजरात के सूरत में स्कूल छात्रों का लग्जरी कारों को सड़कों पर घुमाने और रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बता दें, मामला डायमंड नगरी सूरत का है जहां लोगों ने जब एक साथ सड़क पर BMW, फॉर्च्युनर, पोर्श, एसयूवी, मर्सिडीज, लैंड रोवर, डिफेंडर समेत करीबन 35 लग्जरी गाड़ियां देखी तो वो हैरान रह गए। काले और सफेद रंग की इन गाड़ियों का लंबा काफिला गुजरा तो हर किसी को लगा, मानो कोई वीवीआईपी मूवमेंट है। उनकी हैरानी तब और बढ़ गई जब गाड़ियों में स्कूली छात्र दिखाई दिए। काफिले के साथ-साथ पटाखे भी दागे जा रहे थे। अगले ही दिन इसकी एनिमल फिल्म के गाने के साथ इसकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामला जब पुलिस तक पहुंचा और जांच शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस ने अब तक 12 कारों को कब्जे में ले लिया है। बाकी कारों की तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सारे बच्चे सूरत के नामी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र थे और स्कूल की फेयरवेल पार्टी में ग्रैंड एंट्री के लिए उन्होंने ये सारा तामझाम किया था। इसको फिल्माने के लिए उन्होंने बाकायदा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था। इस स्टंट में शामिल अभी तक 35 छात्रों का पता चला है। इस मामले में पुलिस ने रील से 26 कारों की पहचान की। इनमें से 12 कारों को छात्रों के घरों से जब्त किया गया। 9 कारें शहर से बाहर थीं और पुलिस ने यातायात नियमों के कई उल्लंघनों के लिए छात्रों और उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूरत के जहांगीरपुरा इलाके का वीडियो

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 30 कारें मौके पर मौजूद थीं। वहीं, इस काफिले में कम से कम 30-35 कारें थीं। इनमें BMW, मर्सिडीज़ समेत कई महंगी कारें हैं। वीडियो सूरत के जहांगीरपुरा इलाके का है। डिप्टी कमिश्नर (Traffic) अनीता वनानी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये कारें ‘फाउंटेन स्कूल’ के पास से निकली थीं।

कब का है मामला

12वीं क्लास के 35 छात्रों का एक ग्रुप एक स्कूल के फेयरवेल समारोह में जाने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि छात्रों ने स्टंट कर पटाखे भी फोड़े। ये छात्र बीते साल विवादों में रही फ़िल्म एनिमल के ‘अर्जन वेल्ली’ गाने पर रील बनाते भी दिखे। रील को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरों के अलावा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है। वीडियो 7 फरवरी का है। वहीं, इसके वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 फरवरी को कार्रवाई शुरू की है। ये भी पढ़ें- गुजरात के इस शहर में बनेगा देश का पहला Green Recharge Station, सोलर बसों को करेगा रिचार्ज


Topics:

---विज्ञापन---