अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच मेट्रो सेवाओं के शुरू होने के बाद रोज कामकाज के सिलसिले में दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले लोगों को बहुत सुविधा मिलती है। अब इस सुविधा पर एक छोटा सा ब्रेक लगने वाला है। बता दें, मोटेरा स्टेडियम और सेक्टर-1/गिफ्ट सिटी के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा 19 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि गांधीनगर मार्ग (Motera Stadium to Secretariat/GIFT City) का मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (सीएमआरएस) द्वारा निरीक्षण किया जाना है। बता दें, अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 8:00 बजे से रात 8:14 बजे तक चलती है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि गांधीनगर मार्ग (मोटेरा स्टेडियम से सचिवालय/गिफ्ट सिटी) का मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा निरीक्षण किया जाना है। यह निरीक्षण 19 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से तीसरे पहर 12:30 बजे तक होगा।
कब से रेगुलर होंगी मेट्रो
इस अवधि के दौरान मोटेरा स्टेडियम और सेक्टर-1/गिफ्ट सिटी के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, दोपहर 12:30 बजे के बाद अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच सभी मेट्रो ट्रेनें अपने रेगुलर समय के अनुसार चलेंगी। 19 अप्रैल को सेक्टर-1 से मोटेरा स्टेडियम के लिए पहली ट्रेन दोपहर 12:58 बजे रवाना होगी, जबकि मोटेरा स्टेडियम से सेक्टर-1 के लिए पहली ट्रेन दोपहर 1:12 बजे रवाना होगी।
सबसे जरूरी बात यह है कि अहमदाबाद शहर के भीतर चलने वाली मेट्रो ट्रेन सेवाएं (Vastral Village to Thaltej Village and APMC to Motera Stadium) इस अवधि के दौरान सामान्य रूप से जारी रहेंगी। यह बदलाव केवल मोटेरा स्टेडियम और सेक्टर-1/गिफ्ट सिटी के बीच की सेवा पर लागू है।
ये भी पढ़ें-क्या आप भी बनना चाहते हैं बुलेट ट्रेन के लोको पायलट? NHSRCL ने निकाली इन पदों पर भर्ती