TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गुजरात में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, रेस्क्यू जारी

Gujarat: गुजरात के वडोदरा से आग की भयावह तस्वीर सामने आई है। प्रदेश के वडोदरा के पादरा तहसील के पास एक प्राइवेट केमिकल कंपनी में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं। दमकल विभाग के कर्मी मौके पर हैं। आग पर काबू पाने का […]

आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी।
Gujarat: गुजरात के वडोदरा से आग की भयावह तस्वीर सामने आई है। प्रदेश के वडोदरा के पादरा तहसील के पास एक प्राइवेट केमिकल कंपनी में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं। दमकल विभाग के कर्मी मौके पर हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आग कैसे लगी? इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है। लेकिन आग में कंपनी का भारी नुकसान हुआ है।

इसलिए नहीं बुझ रही आग

वड़ोदरा के अग्निशमन अधिकार आरवी पुआर ने बताया कि हमें 2 से 2:30 बजे के बीच आग की सूचना मिली थी। अभी मौके पर 7-8 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। कंपनी में सॉल्वेंट बेस उत्पाद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है, काम जारी है।

28 फरवरी को अग्निकांड में दो मजदूरों की हुई थी मौत

इससे पहले 28 फरवरी को गुजरात के वलसाड जिले के सरिगम स्थित वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में अचानक आग लग गई थी। आग लगने के बाद विस्फोट हुआ था। इससे दो मंजिला इमारत की एक साइड का हिस्सा गिर गया था। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि दो मजदूर घायल हुए थे। यह भी पढ़ें: WPL 2023: पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, कप्तान को लगी चोट, जानिए कब-कैसे हुआ हादसा


Topics:

---विज्ञापन---