Gujarat Fire: गुजरात के बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन में आग लग गई। आग से तीन डिब्बे नष्ट हो गए। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
अहमदाबाद होने वाली थी रवाना
मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि ट्रेन आज शाम अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली थी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।