TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: गुजरात से जा रही है ठंड, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान; IMD ने बताया कैसे रहेंगे 7 दिन

Gujarat Weather Update: गुजरात से ठंड का मौसम अब धीरे-धीरे जाता दिखाई दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग की अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि गुजरात में अगले 7 दिनों तक मौसम कैसे रहने वाला है।

Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों लोगों को मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में जहां लोगों को सुबह और रात में ठंड महसूस होती है, वहीं दोपहर में गर्मी लग रही है। फिलहाल, राज्य का तापमान 18 डिग्री के आस-पास है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि गुजरात के अगले 7 दिन कैसे रहने वाले हैं। विभाग ने बताया कि राज्य के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और गर्मी का आगमन होगा।

धीरे-धीरे बदलेगा राज्य का मौसम

मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुजरात में अगले 7 दिनों तक यानी 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी, जिसके साथ मौसम अब धीरे-धीरे बदलेगा। लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, तापमान बढ़ने के कारण लोगों को थोड़ी गर्मी महसूस हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में तापमान 17 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं, राज्य में हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर बह रही हैं। हवा की दिशा बदलते ही लोगों को मौसम की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: Gujarat: गिफ्ट सिटी के पास 150 करोड़ में बनेगा SOUL कैम्पस, जानें कब बन होगा तैयार मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात के अहमदाबाद में 17.4 डिग्री, बड़ौदा में 18 डिग्री, सूरत में 17 डिग्री, राजकोट में 19.6 डिग्री, द्वारका में 22.8 डिग्री, भुज में 19.6 डिग्री, दिसा में 18.4 डिग्री और वेरावल में 21 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

अंबालाल पटेल की भविष्यवाणी

वहीं, मौसम वैज्ञानिक अंबालाल पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में 19 फरवरी से गर्मी पड़ने की संभावना है। 23 फरवरी से आखिर तक बादल छाए रहने और बेमौसम बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---