TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: गुजरात में 2 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; तापमान में आएगी 2 से 3 डिग्री की गिरावट

Gujarat Weather Update: गुजरात में फिर से ठंडी हवाओं और जानलेवा शीतलहर का दौर लौट आया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक राज्य में इसी तरह ठंड पड़ेगी।

Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों राहत के बाद फिर से ठंडी हवाओं और जानलेवा शीतलहर लौट आई है। राज्य के कई हिस्सों के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन ही गुजरात का तापमान 14-15 डिग्री के आसपास रहा। राज्य में अगले 48 घंटों तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में ठंड और तेज हवा के कारण लोग कांप रहे थे। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार बताया कि अगले 2 दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़े

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में तापमान 8.6 से लेकर 19.4 डिग्री के बीच दर्ज रहेगा। राज्य में सबसे कम तापमान नलिया में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, ओखा में तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में यह ठंड का दौर उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण वापस आया है। अहमदाबाद में तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, पिछले दिन शहर का तापमान 11.4 डिग्री था। राज्य की राजधानी गांधीनगर में भी तापमान 13.4 डिग्री पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें: गोद में बैठी थी रशियन और हो गया हादसा; आधी रात को रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा

शहरों के तापमान में गिरावट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात राज्य के अहमदाबाद में 14.3, दीसा में 11.1, गांधीनगर में 13.4, विद्यानगर में 14.2, वडोदरा में 13.8, सूरत में 16.6, दमन में 15.6, भुज में 13.4, नालिया में 8.6, कांडला बंदरगाह में 16.0, कांडला हवाई अड्डा में 13.2, अमरेली में 14.1, भावनगर में 13.9, द्वारका में 16.7, ओखा में 19.4, पोरबंदर में 12.2, राजकोट में 10.7, करदाता में 16.3, दीव में 12.1, सुरेन्द्रनगर में 14.0, महुवा में 13.5 और केशोद में 10.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---