TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Gujarat Weather: गुजरात में 2 दिनों में हो सकती है बेमौसम बरसात; मार्च के पहले हफ्ते बढ़ेगा पारा

Gujarat Weather Update: गुजरात में जाती हुई ठंड ने वापसी कर ली है। बीती रात अचानक से राज्य का तापमान नीच गिर गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में बादल छाए रहने की संभावना है।

Gujarat Weather Update: गुजरात समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसा लग रहा था जैसे राज्य से ठंड जा चुकी है। लेकिन बीती रात राज्य का तापमान अचानक गिर गया। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान लुढ़कने के बाद वापस से ठंड लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के उत्तरी और मध्य शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है।

धीरे-धीरे आएगी गर्मी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, आज प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है। मार्च की शुरुआत में मौसम में फिर से बदलाव होने की उम्मीद है। आज सुबह 10 बजे तक उत्तर और मध्य गुजरात में बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण राज्य में दोहरा सीजन बना रहेगा। इसके साथ ही राज्य में अब मौसम धीरे-धीरे गर्म होने लगेगा।

ज्यादातर क्षेत्रों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञानिक अंबालाल पटेल के पूर्वानुमान के अनुसार गुजरात में 24 फरवरी से बादल छाए रहेंगे और बेमौसम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते उत्तर भारत, गुजरात और राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: Tapi-Karjan Lift Project: गुजरात में जल्द लागू होगी ये योजना, इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

क्या है शहरों का तापमान?

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात गुजरात के अहमदाबाद में 19.0, दीसा में 18.4, गांधीनगर में 17.4, विद्यानगर में 20.5, वडोदरा में 18.4, सूरत में 20.0, दमन में 18.0, भुज में 19.0, नालिया में 16.4, कांडला बंदरगाह में 19.5, कांडला हवाई अड्डा में 17.8, भावनगर में 19.0, द्वारका में 20.2, ओखा में 22.0, पोरबंदर में 15.5, राजकोट में 19.0, करदाता में 21.4, दीव में 15.8, महुवा में 17.5 और केशोद में 15.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।


Topics: