Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Gujarat Jobs: गुजरात में संविदा स्कूल सहायकों की होगी भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

Recruitment of Contract School Assistants: गुजरात के स्कूलों में अब स्कूल सहायकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 11 महीने के अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी।

Recruitment of Contract School Assistants
Recruitment of Contract School Assistants: गुजरात सरकार अब राजकीय विद्यालयों में संविदा स्कूल सहायकों की भर्ती करने जा रही है। राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 11 महीने के अनुबंध पर स्कूल सहायकों की भर्ती की जाएगी। सरकार स्कूल सहायक को 21 हजार रुपये मासिक वेतन देगी। इसके अलावा, स्कूल सहायक के लिए ग्रेजुएट के साथ-साथ बीएड की शैक्षणिक योग्यता भी जरूरी है। स्कूल सहायकों की नियुक्ति केवल वेतन-केंद्रित प्राथमिक विद्यालयों में ही की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में भर्ती किए गए स्कूल सहायकों के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा की जाएगी। स्कूल सहायकों को राज्य में केवल सरकारी प्राथमिक वेतन केंद्र स्कूलों में ही आवंटित किया जाएगा।

इतना मिलेगा वेतन

स्कूल सहायक के लिए स्नातक के साथ बीएड की शैक्षणिक योग्यता जरूरी है। इसके साथ ही, एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार की आयु सीमा 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती किए जाने वाले स्कूल सहायकों को 21,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।

कैसे होगी स्कूल सहायकों की भर्ती

स्कूल सहायकों की भर्ती 11 महीने के अनुबंध पर की जाएगी तथा अनुबंध पूरा होने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूल सहायकों को कार्य दिवसों के दौरान तथा स्कूल समय के बाद भी प्रशासनिक कार्य, शैक्षणिक और सह-करिकुलर गतिविधियों का कार्यभार प्रधानाचार्य या मुख्य कार्यालय को सौंपना होगा। ये भी पढ़ें- Bhavnagar-Bharuch Expressway: सिर्फ 45 मिनट में पहुंचेंगे भरूच से भावनगर, ये एक्सप्रेसवे करेगा सफर आसान


Topics:

---विज्ञापन---