TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चीन के निमोनिया को लेकर गुजरात सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

Gujarat Govt Preparation For China Pneumonia: डॉक्टर के मुताबिक यदि किसी के बच्चे में बुखार, खांसी, सर्दी और जुकाम जैसे कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह डॉक्टर के पास जाए और दवाइयां ले अपने अनुसार दवाई ना दें।

भूपेन्द्र सिंह Gujarat Govt Preparation For China Pneumonia: कोरोना वायरस के बाद चीन की एक और बीमारी ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी है। इस बार भी बीमारी की शुरुआत चीन से ही मानी जा रही है। इस नई बीमारी को लेकर भारत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। वहीं, गुजरात सरकार ने भी चीन में फैली बीमारी को लेकर चौकसी बरती है। बीमारी से निपटने के लिए गुजरात के अस्पतालों को खास तौर पर तैयार किया गया है।

सिविल अस्पतालों में तैयारियां शुरू 

अहमदाबाद और सूरत के सिविल अस्पतालों में इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। ऑक्सीजन वेंटिलेटर इत्यादि तमाम चीजों का निरीक्षण किया जा रहा है। दूसरी तरफ राज्य में इस समय वायरल संक्रमण का दौर बढ़ा है इसके कारण ओपीडी मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन डॉक्टर बदलते हुए मौसम का इसका कारण बता रहे हैं। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

डॉक्टर की सलाह

वैसे तो चीन के इस निमोनिया का अभी तक कोई केस अस्पतालों की नजर में नहीं आया है, लेकिन फिर भी डॉक्टर लोगों से सावधानी बरतने के लिए अपील कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक यदि किसी के बच्चे में बुखार, खांसी, सर्दी और जुकाम जैसे कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह डॉक्टर के पास जाए और दवाइयां ले अपने अनुसार दवाई ना दें। यह भी पढ़ें: MP Election 2023: बालाघाट डाक मतपत्र मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, SDM निलंबित

ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, वेंटिलेटर और बेड समुचित मात्रा में उपलब्ध है, साथ ही तकनीकी रूप से ट्रेंडेड मेडिकल स्टाफ भी है। हालांकि अब तक राज्य में एक भी मरीज सामने नहीं आया है जिसमे चीनी निमोनिया के लक्षण हो, लेकिन फिर भी सावधानी बरती जा रही है। आने वाले समय में इस रोग को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्र सरकार के अनुसार दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---