TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Gujarat में कक्षा 1 और 2 में भर्ती के नए नियमों का ऐलान; राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Gujarat Govt New Rules Admission in Class 1 and 2: गुजरात सरकार की प्रशासन विभाग की तरफ से कक्षा 1 और 2 में छात्रों की भर्ती के लिए नए नियमों की घोषणा की है।

Gujarat Govt New Rules Admission in Class 1 and 2: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार की तरफ से स्कूली शिक्षा प्रक्रिया को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। गुजरात सरकार ने कक्षा 1 और 2 में छात्रों की भर्ती के लिए नए नियमों की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से नए नियम जारी करने को लेकर आदेश भी जारी किया गया है। नए नियमों के अनुसार स्कूलों में एंट्रेंस एग्जाम गुजराती और अंग्रेजी भाषा में आयोजित किए जा सकेंगे। मालूम हो कि कक्षा 1 और 2 की भर्ती को लेकर लंबे समय से नियम बन रहे थे। नए नियमों के अनुसार स्कूल एंट्रेंस एग्जाम को प्रीलिम्स और मेन्स के रूप में आयोजित किया जाएगा। मेन्स में बैठने के लिए प्रीलिम्स एग्जाम को पास करना अनिवार्य होगा। प्रीलिम्स में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे, जिनका छात्रों को उत्तर देना होगा। वहीं, मेन्स एग्जाम के साथ-साथ छात्रों का पर्सनैलिटी टेस्ट भी होगा।

GPSC परीक्षा के नियम भी बदले

वहीं, GPSC भर्ती परीक्षा से पहले सिलेबस की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों की वरीयता क्रम सहित नियमों का विवरण देते हुए एक राजपत्र जारी किया गया है। पहले प्रीलिम्स एग्जाम में पेपर और 400 अंक होते थे, जिसे अब घटाकर 200 अंक कर दिया गया है। मेन्स एग्जाम में गुजराती, अंग्रेजी निबंध और जनरल स्टडी के 3 पेपर होंगे, जिनमें से प्रत्येक 150 अंक का होगा। सभी पेपर 250 अंकों के कर दिए गए हैं, पास होने के लिए गुजराती और अंग्रेजी के पेपर पर्याप्त हैं। प्रत्येक भाषा के पेपर में 25 प्रतिशत अंक यानी 75 अंक लाने होंगे। शेष निबंधों को जनरल स्टडी के तीन पेपरों के स्थान पर चार पेपरों में बदल दिया गया है। अब भाषा के पेपर के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। तुम्हें बस यह पेपर पास करना है। यह भी पढ़ें: Gujarat में महंगा हुआ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना, सरकार ने 10 प्रतिशत बढ़ाई फीस

TET-TAT मुद्दे पर सरकार ने की कार्रवाई

सरकार ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। शिक्षा विभाग ने भर्ती के संबंध में किए गए और किए जाने वाले कार्यों की घोषणा कर दी है। जारी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा करते हुए कहा गया है कि राज्य में शिक्षण सहायकों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन सूची 15 मार्च तक जारी कर दी जाएगी। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सत्यापन सूची 30 मार्च तक जारी कर दी जाएगी, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूची 25 मार्च तक जारी कर दी जाएगी। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया अप्रैल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।


Topics: