TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

गुजरात में गरजा बुलडोजर, असामाजिक तत्वों पर सरकार का बड़ा एक्शन

गुजरात में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बिगुल बज चुका है। होली के दौरान हुई हिंसा के बाद सरकार ने ठान लिया है कि अब असामाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा। बुलडोजर की आवाज अब अवैध कब्जों और अपराधियों के खिलाफ गूंज रही है और राज्य में कानून का राज स्थापित हो रहा है।

Gujarat Government Takes Strict Action Against Anti Social Elements
गुजरात में अब असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं बची है। भूपेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट के अनुसार,  होली के दौरान हुए उपद्रव के बाद सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया था और अब पूरे राज्य में बुलडोजर गरज रहा है। अवैध कब्जे गिराए जा रहे हैं, शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रहा है और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस दिन-रात छापेमारी कर रही है, ताकि राज्य में कानून का राज कायम रहे। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जनता के भरोसे को जीतने की लड़ाई है। सरकार ने साफ कर दिया है अब अपराध बर्दाश्त नहीं होगा।

गुजरात में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई

गुजरात में होली के दौरान अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और अन्य शहरों में हुई घटनाओं के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत DGP विकास सहाय ने 100 घंटे के भीतर राज्यभर में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया था। पुलिस की जांच में 7612 व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की गई, जिसमें 3264 शराब माफिया, 516 जुआरी, 2149 छेड़खानी के आरोपी, 958 संपत्ति से जुड़े अपराधी, 179 खनन माफिया और अन्य 545 असामाजिक तत्व शामिल हैं। सरकार की "जीरो टॉलरेंस" नीति के तहत पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई कर रही है और राज्यभर में बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया गया है।

बुलडोजर एक्शन में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण

पिछले दो दिनों में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट समेत कई शहरों में शराब तस्करी से जुड़े लोगों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। इसके साथ ही अवैध बिजली कनेक्शन और गैरकानूनी पैसों के लेन-देन की भी जांच हो रही है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपराधियों की अवैध संपत्तियों की पहचान शुरू कर दी है। DGP कार्यालय के मुताबिक, अब तक अहमदाबाद में 25, गांधीनगर में 6, वडोदरा में 2, सूरत में 7 और मोरबी में 12 मामलों समेत कुल 59 लोगों पर "पासा" (PASA) के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 724 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आने वाले दिनों में और होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने अब तक राज्यभर में 19 अवैध मकान तोड़े और 81 अवैध बिजली कनेक्शन हटा दिए हैं। आने वाले दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों पर पासा (PASA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 120 से ज्यादा लोगों को इलाके से बाहर किया जाएगा, 265 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और 200 अवैध इमारतों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार 225 अवैध बिजली कनेक्शन हटाने की तैयारी कर रही है। साथ ही पुलिस को अपराधियों की अवैध संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया गया है, ताकि गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में मचा हड़कंप

DGP विकास सहाय ने पूरे राज्य में सख्त अभियान चलाने के आदेश दिए हैं, जिसमें पुलिस गश्त, छापेमारी, वाहन चेकिंग और पैदल गश्त शामिल है। इसके साथ ही उन अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है जो कोर्ट की जमानत शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे मामलों में जमानत रद्द करवाकर अपराधियों को दोबारा गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। सूरत के DCP विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि पुलिस पूरी तरह तैयार है और आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की इस सख्ती से अपराधियों में डर है, जबकि आम जनता ने इस कदम की तारीफ की है।


Topics:

---विज्ञापन---