गुजरात एटीएस ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ATS ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक पूर्व सैनिक और एक महिला शामिल है.
गुजरात एटीएस की स्पेशल टीम ने देश के खिलाफ जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. इनमें अजय कुमार सिंह को गोवा से और रश्मनी पाल को दमन से गिरफ्तार किया है.
---विज्ञापन---
सूत्रों के मुताबिक, अजय कुमार सिंह पहले भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. साल 2022 में वे अंकिता शर्मा नाम की महिला के संपर्क में आए, जो असल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी बताई जा रही है. तब से अजय लगातार उसके संपर्क में थे और सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी उसे साझा करते थे.
---विज्ञापन---
रिपोर्ट के अनुसार, अजय अपने मोबाइल फोन के जरिए रेजिमेंट्स और यूनिट्स की महत्वपूर्ण जानकारी भेजते थे. यह जानकारी सीधे उनके पाकिस्तानी हैंडलरों तक पहुंचती थी. दूसरी ओर, रश्मनी पाल, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और फिलहाल दमन में रहती थीं, साल 2025 में ISI के संपर्क में आईं. वह "प्रिया ठाकुर" नाम से सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर अपने पाकिस्तानी हैंडलरों अब्दुल सत्तार और खालिद से बात किया करती थीं.
हर बार बातचीत के बाद रश्मनी अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर देती थीं ताकि ट्रेस न किया जा सके. दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का मामला दर्ज किया गया है.
गुजरात एटीएस अब जांच कर रही है कि पाकिस्तानी एजेंट्स को कितनी और क्या-क्या जानकारी दी गई
और बदले में कितना पैसा लिया गया.