TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गुजरात के इस एक्सप्रेस हाईवे से मिलेगा गुजरातियों को फायदा, जानें क्या है प्रोजेक्ट

Jamnagar To Bharuch Expressway: जामनगर से गुजरात के भरूच तक 316 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिससे सौराष्ट्र से सूरत और मुंबई तक ट्रैवल करने वाले लोगों को सुविधा होगी।

Jamnagar To Bharuch Expressway
Jamnagar To Bharuch Expressway: गुजरात के विकास की गाड़ी इस समय तेजी से दौड़ रही है। गुजरात का कोई शहर या गांव ऐसा नहीं बचेगा, जहां विकास परियोजना न हो। इस बीच, गुजरात सरकार अब सड़क कनेक्टिविटी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि परिवहन आसान रहे। तो अब गुजरात में एक ऐसा प्रोजेक्ट आ रहा है, जिससे पूरा सौराष्ट्र खुश हो जाएगा। जो लोग सौराष्ट्र से सीधे मुंबई जाना चाहते हैं और उन्हें वाया वाया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे जामनगर से सूरत होते हुए सड़क मार्ग से मुंबई जा सकेंगे। अब जामनगर से सीधे भरूच सिर्फ 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। क्योंकि, जामनगर से भरूच को जोड़ने वाला 316 किमी का सीधा एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। जिसमें समुद्र में 30 किमी लंबा पुल बनाया जाएगा। अब इस प्रोजेक्ट को देखते हुए सौराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग सूरत और मुंबई जा रहे हैं। अगर आप सौराष्ट्र से सूरत जाना चाहते हैं, तो आपको बागोदरा या वडोदरा होते हुए जाना होगा। वाया वाया पहुंचने के लिए लोगों को 527 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन अगर जामनगर से भरूच तक एक्सप्रेसवे बन जाए तो दूरी सीधे 135 किमी कम हो जाएगी।

किन शहरों से शुरू होगा ये एक्सप्रेसवे

ये एक्सप्रेसवे जामनगर से शुरू होगा, फिर जामनगर के बाद ये राजकोट और भावनगर होते हुए सीधे भरूच तक जाएगा। जिनमें बड़ोदरा या बगोदरा नहीं आता है।

कितना समय बचेगा?

एक बार जब आप इस एक्सप्रेस से जामनगर निकलेंगे तो हम तेजी से चलेंगे। एक और बात यह है कि आप जामनगर से सड़क मार्ग द्वारा मात्र 5 घंटे में भरूच पहुंच सकते हैं। सौराष्ट्र से सूरत का रास्ता बड़ा है, इसलिए वे सिर्फ 6 घंटे में सूरत पहुंच जाएंगे। सौराष्ट्र में, भावनगर को सबसे ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि भावनगर से सूरत वर्तमान में एक लंबी यात्रा है और 357 किमी की दूरी तय करती है। अगर नया एक्सप्रेस बन जाए और समुद्र में 30 किमी लंबा पुल बन जाए तो भावनगर से सीधे 1 घंटे में भरूच पहुंचा जा सकता है। साथ ही भावनगर से सूरत की दूरी 243 किमी कम हो जाएगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 114 किमी होगी, जिसमें दो घंटे से भी कम समय लगेगा। इस एक्सप्रेसवे का एक और मुख्य आकर्षण समुद्र पर सबसे लंबा पुल होगा। भावनगर से भरूच तक समुद्र में 30 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। वर्तमान में मुंबई में अटल सेतु देश का सबसे लंबा पुल है, जिसकी लंबाई 21.8 किमी है। अगर एक्सप्रेस पर पुल बनता है तो यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) और भारतमाला प्रोजेक्ट्स एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स (Bharatmala Projects and Special Projects) सेल द्वारा देश भर में 8 नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें से दो प्रोजेक्ट गुजरात को मिल चुके हैं। पहला प्रोजेक्ट जामनगर से राजकोट होते हुए भावनगर तक 248 किलोमीटर फोर या सिक्स लेन बनाने का है। जबकि दूसरा प्रोजेक्ट भावनगर से भरूच तक 68 किलोमीटर फोर या सिक्स लेन बनाने का है। ऐसे में यह एक्सप्रेस हाईवे गुजरातियों के लिए अहम होगा। क्योंकि, उनका समय और पेट्रोल दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही सौराष्ट्र से मुंबई की दूरी भी कम हो जाएगी। ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार ने किया पुरानी पेंशन योजना पर बड़ा ऐलान, जानिए पूरी डिटेल


Topics:

---विज्ञापन---