TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

लो जी! आ गया AC वाला हेलमेट, गर्मी में दे रहा ठंडक का एहसास, इस शहर के पुलिसवालों को मिली राहत

AC Helmet: ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद; चिलचिलाती गर्मी में यदि कहीं आपको जरा सी भी ठंडी हवा मिल जाए तो मन को सुकून महसूस होता है। यही सुकून अब आपको बाइक पर बैठे हुए भी मिल सकता है क्योंकि मार्केट में अब AC वाला हेलमेट दिखने लगा है। चिलचिलाती गर्मी में 46 से 48 डिग्री […]

AC Helmet Ahmedabad Traffic Police
AC Helmet: ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, अहमदाबाद; चिलचिलाती गर्मी में यदि कहीं आपको जरा सी भी ठंडी हवा मिल जाए तो मन को सुकून महसूस होता है। यही सुकून अब आपको बाइक पर बैठे हुए भी मिल सकता है क्योंकि मार्केट में अब AC वाला हेलमेट दिखने लगा है। चिलचिलाती गर्मी में 46 से 48 डिग्री के बीच ट्रैफिक मैनेज कर रही गुजरात ट्रैफिक पुलिस कूल-कूल नजर आ रही है।

हाई टेक AC हेलमेट

जी हां, इन दिनों अहमदाबाद के कई पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस हाई टेक AC हेलमेट पहने दिख रही है। शहर के कुछ पॉइंट्स पर एक-एक पुलिसकर्मी को एसी वाले हेलमेट दिए गए हैं। जो उन्हें गर्मी से राहत देंगे। फिलहाल अहमदाबाद पुलिस ने एसी हेलमेट की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्टिंग शुरू की है।

बैटरी बैकअप अच्छा 

AC हेलमेट दोहरी सुरक्षा करेगा। यह पुलिसकर्मियों को प्रदूषण के साथ गर्मी से बचाएगा। इसकी बैटरी का बैकअप भी अच्छा है। आगे की तरफ एक ग्लास है। जो धूप, धूल और क्लियर विजन रखने में मदद करेगा। इस हेलमेट की खूबी यह भी कि इसमें बैटरी ऊपर फिट नहीं है, बल्कि हेलमेट एक वायर के जरिए बैटरी से कनेक्ट रहेगा।

8 से 10 घंटे रखेगी कूल 

यह बैटरी पुलिसकर्मी के कमर के पास रहेगी। इससे पुलिसकर्मियों कोई अपना काम करने में दिक्कत नहीं होगी और उनके सिर पर बोझ भी महसूस नहीं होगा। इसमें एक छोटा फैन लगा है, जो शरीर पर हवा फेंकेगा। इससे पुलिसकर्मी को पसीने से निजात मिलेगी और गर्मी नहीं लगेगी। एसी हेलमेट की बैटरी फुल चार्ज होने पर पुलिसकर्मी को 8 से 10 घंटे कूल रखेगी। इसे बीच में जरूरत के हिसाब से ऑन/ऑफ भी किया जा सकता है। हेलमेट से निकलने वाली हवा 24 से 25 डिग्री के आसपास की कूलिंग वाली होगी।

टेस्ट सफल रहा तो सभी फ्रंटलाइन पुलसकर्मियों को मिलेंगे

ट्रैफिक डीसीपी सफीन हसन के मुताबिक, गर्मियों में अहमदाबाद में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच जाता है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों की कोशिश है कि अगर इन एसी हेलमेट का टेस्ट सफल रहता है तो फिर फ्रंट लाइन पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को ये हेलमेट दिए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---