TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पार्सल ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार, साले से बदला लेने को रची थी खूनी साजिश; ऐसे सुलझा केस

Gujarat Crime News: गुजरात के अहमदाबाद जिले के साबरमती पार्सल ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विस्तार से इस मामले के बारे में जानते हैं।

Ahmedabad Crime News: गुजरात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अहमदाबाद जिले के साबरमती ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साबरमती में शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट के वकील को पार्सल भेजा गया था। जिसको खोलने पर ब्लास्ट हुआ था। मुख्य आरोपी की पहचान रूपेन बारोट के तौर पर हुई है। बम बनाने में मदद करने वाले रोहन रावल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से दो पार्सल बम बरामद किए हैं। एक पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह भी पढ़ें:टक्कर मारकर भाग रहा था चालक, टैक्सी रुकवाने को ऊपर बैठ गया शख्स; मुंबई का वीडियो वायरल मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच कर रही है। ब्लास्ट के बाद मुख्य आरोपी रूपेन और उसका साथी फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में ही उनका सुराग लगा लिया। पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि साबरमती इलाके में एक पार्सल में धमाका हुआ है। जिसके बाद मामले की जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, एटीएस और पुलिस टीम कर रही थी। DCP भरत राठौड़ के अनुसार जांच टीमों को आरोपी रूपेन के घर से बम बनाने का सामान मिला है।

इस बात से खफा था रूपेन

मामला सामने आने के बाद पुलिस को लगा था कि इसके पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले गौरव गधवी को अरेस्ट किया था। रूपेन ने पूर्व पत्नी के भाई से बदला लेने के लिए साजिश रची थी। रूपेन अपने डिवोर्स के लिए साले बलदेवभाई को जिम्मेदार मानता था। जिसके बाद उसने कई लोगों के साथ मिलकर साले को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। ये भी पढ़ेंः UP के DGP और सहारनपुर SSP को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला शिवम रो हाउस में पार्सल गौरव के हाथ भिजवाया गया था। लेकिन पार्सल को बलदेवभाई की जगह उनके भाई ने खोला था। ब्लास्ट में वे घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। गुजरात पुलिस ने गौरव को अरेस्ट किया तो उसने पूरा राज खोल दिया था।


Topics: